संदेश

आचार्य तुलसी ने राजीव गांधी को नेहरूजी के बारे में क्या कहा ?

चित्र
तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी व जैन आचार्य तुलसी का प्रेरक वार्तालाप ५ दिसम्बर १९८७। दिल्ली। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जैन तेरापंथ के आचार्य श्री तुलसी के दर्शन करने आये।  प्रधानमंत्री के बैठने के लिए कुर्सी रखी हुई थी। --- राजीव जी बोले - " आपके सामने ऊपर बैठना अजीब लगता है, मैं नीचे ही बैठूंगा ।" इतना कहकर वे नीचे कालीन पर बैठ गए । --- स्वर्गीय प्रधानमन्त्री जवाहरलाल नेहरु के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात का स्मरण करते हुए आचार्य तुलसी ने  कहा - जब हम नेहरूजी से मिले तो उन्होंने कुर्सी पर बैठने से इन्कार कर दिया और नीचे बैठकर बातचीत की । उसी इतिहास की पुनरावृत्ति आज हमारे युवा प्रधानमंत्री राजीव जी ने की है । -